समाचारहनुमना बॉर्डर पर संयुक्त टीम ने अवैध परिवहन में 4 ट्रको को...

हनुमना बॉर्डर पर संयुक्त टीम ने अवैध परिवहन में 4 ट्रको को पकड़ा



ओवर लोडिंग, अवैध परिवहन, डग्गामार वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा

मीरजापुर 10 नवंबर /जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देशक्रम में लालगंज उपजिलाधिकारी विजय नारायण सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विवेक शुक्ला एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी उमाशंकर द्वारा संयुक्त टीम बनाकर हनुमाना बॉर्डर पर अवैध परिवहन, ओवरलोडिंग एवं डग्गामार वाहनों के चेकिंग अभियान किया गया। अवैध परिवहन की चेकिंग में कुल 4 अवैध ट्रकों को पकड़ते हुए दो ट्रक को बेलन बरौधा चौकी एवं दो ट्रक को करनपुर चौकी में खड़ा करा विधिक कार्यवाही किया गया।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि पूरे जिले में अवैध परिवहन, ओवरलोडिंग एवं डग्गामार वाहनों के खिलाफ गहन अभियान चलाते हुए सुरक्षित परिवहन एवं यातायात पर बल दिया जा रहा है । लालगंज उप जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध परिवहन के खिलाफ प्रतिबद्धता के साथ अभियान चलाकर कार्यवाही किया जाएगा

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं