समाचारहनुमान जयंती पर कमिशनर ने किया दर्शन-MIRZAPUR

हनुमान जयंती पर कमिशनर ने किया दर्शन-MIRZAPUR

छानबे क्षेत्र में दक्ष प्रजापति के यज्ञ स्थली में स्व प्रगट माता अंजनी के साथ हनुमान जी के बाल रूप का दर्शन होता है।जहा पर क्षेत्र के लोग माता अंजनी व हनुमान जी का दर्शन कर के पुण्य के भागी बनते है | हनुमान जयंती पर तो लोगो का हुजूम उमड़ता है |यहा के बारे में जानकर दूर दराज से लोग व महात्माओ का भी आगमन होता है।गैपुरा स्थित अन्जनी नंदन आंजनेय धाम में गैपुरा में शोभायात्रा निकाली गई उसके पश्चात हनुमानजी जी व माता अन्जनी का भव्य शृंगार किया गया उसके पश्चात शुद्ध देशी घी से निर्मित लड्डू का भोग लगाया जाता है उसके उपरांत भंडारे का आयोजन की गया है उक्त कार्यक्रम के आयोजन अन्जनी नन्दन सेवा संस्था द्वारा किया जाता है । साधु तिवारी, मिर्जापुर कमिश्नर ,विंध्याचल के बड़े श्रृंगरिया कृष्ण मोहन मिश्रा , मिर्जापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं