हनुमान मंदिर मूजेहरा खुर्द के पास ऑटो पलटी 2 यात्री को आई मामूली चोट ,मिर्जापुर

22

*आज दिनांक 03.09.2020 को लगभग 16.:00 बजे चील्ह की तरफ से आ रही ऑटो संख्या यूपी 63 टी 4699 मय यात्री अनियंत्रित होकर हनुमान मंदिर मुजेहरा खुर्द के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें बैठे अंशु सिंह पुत्र उग्रसेन सिंह निवासी मुजेहरा खुर्द थाना चील्ह मिर्जापुर व जामवंती पत्नी झग्गू निवासी भैंसहटा थाना औराई भदोही को हल्की-फुल्की चोटें आई, चौकी प्रभारी टेढवां मयहमराह के मौके पर पहुंच कर उपचार हेतु 108 नंबर एंबुलेंस वाहन से जिला चिकित्सालय भेजा गया है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*