9453821310- आज दिनांक 14/11/ 2018 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की जयंती जे0एस0 जी0एस0 पब्लिक स्कूल तिसुहि मड़िहान के द्वारा हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाई गई ।इस अवसर पर बाल मेला का आयोजन विविध प्रकार के खाद्य व्यंजनों,साज श्रृंगार राशन के सामानों फलों एवं अन्य आकर्षक के कुल 54 स्टॉल छात्र/छात्राओं के द्वारा लगाकर मेले को आकर्षक रूप दिया गया ।शुभारंभ डॉ राकेश कुमार मौर्य प्राचार्य ssppd कॉलेज तिसुहि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं चाचा नेहरु के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ किया गया । इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य राम सिंह, राम मिलन यादव ,मंगला सिंह, सुनीता मौर्य एवं एम पी सिंह ने विचारों के माध्यम से पंडित चाचा नेहरु के कर्तव्य एवं कार्यत्व पर प्रकाश डाला । एम के यादव के द्वारा नेहरु गीत प्रस्तुत कर के कार्यक्रम को मनोहरि बनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक एवं नक्सल क्षेत्र के महामना मालवीय तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी (किसान मोर्चा) के जगदीश सिंह पटेल ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की|
हर्षोल्लास से मनाई गई चाचा नेहरु की जयंती -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5