समाचारहर थानो में एक बच्चे को एक घण्टे के लिए बनाया गया...

हर थानो में एक बच्चे को एक घण्टे के लिए बनाया गया थाने का प्रभारी-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310-

विश्व बाल दिवस के अवसर पर जनपद के थानों में बच्चो,छात्र/छात्राओं बुलाकर स्वागत कर किया गया जागरुक*

आज दिनांक 20.11.2020 को विश्व बाल दिवस के अवसर पर जनपद के थानों मे बच्चो,छात्र/छात्राओं को बुलाकर मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया गया, तथा उनको पुलिस के कार्यप्रणाली की जानकारी दी गयी, एवं किस प्रकार पुलिस अपने कार्यो को करती है, समझाया गया साथ ही उन्हे पुलिस के विभिन्न प्रकार के अभिलेख के बारे में जानकारी दी गयी महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु मिशन शक्ति एवं चाइल्ड सेफ्टी पर विस्तार समझा कर जागरूक किया गया है, एवं विभिन्न हेल्प लाइन नंबरो विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों वूमन पॉवर हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, पुलिस हेल्पलाइन 112, महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस 108, गर्भवती महिला एंबुलेंस सेवा 102 के बारे में जानकारी दी गयी, लैगिक अपराधों से बालिकाओ का संरक्षण अधिनियम ( पॉक्सो एक्ट), के अधिकारो / कानूनों के संबंध मे जानकारी देकर जागरुक किया गया, इस दौरान बच्चे/छात्र/ छात्राओ में एक को एक घण्टे का थाना प्रभारी बनाया गया जिस दौरान थाना प्रभारी बने बच्चो द्वारा आने वाले फिरयादियो की समस्या सुनकर उनके निस्ताऱण हेतु बताया गया, थाना प्रभारी के वाहन में बैठा कर उन्हे थाना क्षेत्र के यातायात व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया गया, इस दौरान बच्चे,छात्र/छात्राओं बहुत उत्साहित रही और उनके द्वारा थाना प्रभारियो से सवाल पूछे गये जिनका समुचित जबाब दिया गया, इसी क्रम में थाना कोतवाली शहर, थाना कोतवाली कटरा, थाना विन्ध्यांचल, थाना चील्ह,थाना कछवां,थाना पड़री, थाना कोतवाली देहात ,थाना लालगंज,थाना हलिया,थाना जिगना,थाना मड़िहान, थाना अहरौरा, थाना चुनार,थाना अदलहाट व थाना जमालपुर पर बच्चो,छात्र/छात्राओं बुलाकर स्वागत कर यूनिसेफ के कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व बाल दिवस मनाया गया।👇

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं