समाचारहलिया पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —*

हलिया पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —*



*दिनांकः01.10.2022*
*1-थाना हलिया पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना हलिया, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 29.09.2022 को थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादिनी की) नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-162/2022 धारा 376,504 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट बनाम अंजू पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक हलिया को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 01.10.2022 को प्र0नि0 हलिया संजीव कुमार सिंह मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना हलिया पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त अंजू पुत्र चन्द्रभान उर्फ छोटे निवासी मनिगढ़ा(मघा) थाना हलिया जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियो बनाने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः30.09.2022 को थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादिनी की) नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियो बना लेने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-182/2022 धारा 376,452 भादवि, ¾ पॉक्सो एक्ट व 67 आईटी एक्ट बनाम रुस्तम पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 01.10.2022 को प्र0नि0 अहरौरा- कुमुद शेखर सिंह संजीव कुमार सिंह मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना अहरौरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त रुस्तम अली पुत्र सिराजू अली निवासी बसाड़ी(घासीपुर) थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध की गई निरोधात्मक कार्यवाही एवं खोली गयी हिस्ट्रीशीट —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक अहरौरा कुमुद शेखर सिंह द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1.दिनेश पासी पुत्र शिवचन्द पासी निवासी नई बाजार थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 2.जितेन्द्र कुमार चौहान पुत्र राममूरत निवासी छितमपुर मूसाखाड़ थाना चकिया जनपद चन्दौली जोकि पशु तस्करी के अभ्यस्त अपराधी है, के विरूद्ध जिलाधिकारी मीरजापुर के गैंग चार्ट अनुमोदन के आधार पर मु0अ0सं0-188/2022 धारा 3(1)उ0प्र0गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम-1986 के तहत अभियोग पंजीकृत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम में अभियुक्त 1-सोनी कुरैशी पुत्र अमरउल्ला निवासी मानिकपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर , 2-जय प्रकाश विश्वकर्मा उर्फ चिंटू पुत्र भरत जी निवासी नई बाजार थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर के विरूद्ध उच्चाधिकारीगण से अनुमदनोपरान्त अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की कार्यवाही करते हुए चालानी रिपोर्ट अन्तर्गत धारा उपरोक्त में प्रेषित की गई ।
इसी क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 1.गुड्डू पुत्र झिंगन, 2. सुनील पुत्र रामवृक्ष निवासीगण अहरौरा डीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 3.मुनक्का सोनकर पुत्र स्व0रामदेव निवासी नई बाजार थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 4.रामलखन पुत्र नखडू, 5.मंगल उर्फ रामसूरत पुत्र स्व0शिवनाथ, 6.पवन कुमार उर्फ बरसाती पुत्र स्व0शिवनाथ, 7.लवकुश पुत्र शिवनाथ निवासीगण बियाहुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 8.मो0इस्तियाक पुत्र मो0अली निवासी खुटहां थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 9.धनन्जय उर्फ छबिले बहेलिया पुत्र राकेश बहेलिया निवासी पटिहटा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 10.बब्लू उर्फ बब्ले पुत्र मन्नी पटेल निवासी बनईमिलिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गई ।
इसी क्रम में गोकशी/तस्करी करने के अभ्यस्त अभियुक्त पप्पू उर्फ मेराज पुत्र अब्दुल मोदी उर्फ मोदी निवासी ग्राम सरिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के अनुमोदनोपरान्त सतत् निगरानी हेतु श्रेणी-ए का हिस्ट्रीशीट खाका खोला गया ।

*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 39 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-03
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0देहात-05
थाना कछवां-02
थाना चुनार-08
थाना अदलहाट-02
थाना लालगंज-01
थाना हलिया-03
थाना जिगना-13
थाना मड़िहान-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -