VIRENDRA GUPTA – चुनार(मीरजापुर)–नगर क्षेत्र के उसमानपुर मुहल्ले में हाई बोल्टेज करंट लगने से अधेड की मौत । मुहल्ले मेओमप्रकाश प्रजापति द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है। बुधवार को निर्माण कार्य चल ही रहा था कि दोपहर लगभग 12 बजे सरैया सिकंदरपुर निवासी मजदूर रामसिंगार (55) पुत्र रामजी छत पर सरिया ले जा रहा था इसी दौरान मकान के पास से गुजर रहे हाइटेंशन तार से सरिया किसी प्रकार छू गया और सरिया में हाई बोल्टेज करंट उतरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक को विवाहित दो पुत्र व चार पुत्रियां है।
होम समाचार