*आज दिनांक 16.06.2020 को समय 10.00 बजे थाना पड़री क्षेत्र के ग्राम हिनौता सागर सेमर बंधा में नांव से मछली मारने के दौरान रामविलास पुत्र नन्दू उम्र-30 निवासी सुजाबाद पड़ाव थाना रामनगर वाराणसी की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गयी, मौके पर प्रभारी निरीक्षक पड़री मयहमराह मौजूद है, शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित करते हुए अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार