9453821310- जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 01किलो 500 ग्राम नशीला पदार्थ के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार तथा जनपद में कानून/ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 12 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान। जिसका थानावार विवरण निम्नवत है-*
*1-* *थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 01किलो 500 ग्राम नशीला पदार्थ के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक-18.02.2019 को समय 23.10 बजे व0उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह थाना कोतवाली देहात मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम अर्जुनपुर के पास से *अभियुक्त जितेन्द्र सोनकर पुत्र बाबूलाल उर्फ पकालू निवासी हनुमान पड़रा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर को 01 किलो 500 ग्राम नशीला पदार्थ (अल्ट्रा जोलाम) के साथ गिरफ्तार* किया गया । इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात में अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0- 62/19 धारा 08/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्त-* जितेन्द्र सोनकर पुत्र बाबूलाल उर्फ पकालू निवासी हनुमान पड़रा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-* ग्राम अर्जुनपुर के पास दिनाक-18.02.219 समय 23.10 बजे
*बरामदगी-* 01 किलो 500 ग्राम नशीला पदार्थ (अल्ट्रा जोलाम)
*गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1- व0उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
2-का0 पंकज दुबे थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
3-का0 बृजेश कुमार यादव थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
*2-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 12 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*
*थाना चील्ह में 05 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- राजेन्द्र पुत्र सोशानी निवासी दलापट्टी थाना चील्ह मीरजापुर।
2- राजन पुत्र राजेन्द्र बहादुर निवासी दलापट्टी थाना चील्ह मीरजापुर।
3- जगदीश पुत्र सोशानी निवासी दलापट्टी थाना चील्ह मीरजापुर।
4-विवेक पुत्र सोशानी निवासी दलापट्टी थाना चील्ह मीरजापुर।
5-राजेन्द्र पुत्र निबुरिहा निवासी मुजेहरा कलां थाना चील्ह मीरजापुर।
*थाना चुनार में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- मल्लु पुत्र श्यामलाल निवासी ऐबकपुर मोहना थाना चुनार मीरजापुर।
2- राजेश्वर पुत्र शिवदत निवासी ऐबकपुर मोहना थाना चुनार मीरजापुर।
*थाना लालगंज में 05 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- राजेश उर्फ पिन्टू पुत्र हरिलाल निवासी तिलांव थाना लालगंज मीरजापुर।
2- रामसभा पुत्र रमाशंकर निवासी तिलांव थाना लालगंज मीरजापुर।
3- महेन्द्र पुत्र अमरनाथ निवासी तिलांव थाना लालगंज मीरजापुर।
4- महेन्द्र कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी तिलांव थाना लालगंज मीरजापुर।
5-दिनेश पुत्र हरि शंकर निवासी तिलांव थाना लालगंज मीरजापुर।
01किलो 500 ग्राम नशीला पदार्थ के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5