*अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 03 शातिर वाहन चोर 02 अदद अवैध तमंचे के साथगिरफ्तार, चोरी की 05 अदद मोटरसाइकिल बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वाहनों की चोरी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम मेंक्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस व थाना कछवां पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । थाना कछवां पुलिस बल को दिनांकः27.05.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना कछवां क्षेत्र में कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद एवं बिक्री की बात कर रहे है । उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस वथाना कछवांकी संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ 02
व्यक्तियों को पकड़ा गया जिन्होने पूछताछ में अपना नामपता-1.शिवम प्रजापति उर्फ महादेव पुत्र प्रेमचन्द्र उर्फ कल्लू निवासी नाशही थाना जफराबाद जनपद जौनपुर, 2.विकास जी उर्फ विकास दूबे पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामापुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर बताया । गिरफ्तार अभियुक्त शिवम प्रजापति के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस तथा अभियुक्त विकास जी उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 312 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तों की
निशादेही पर मोटरसाइकिल की चोरी व बिक्री की घटना में शामिल तीसरे अभियुक्त गोलू उर्फ सुजीत पुत्र बच्चेलाल निवासी रामापुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार करते हुए चोरी की अन्य 03 अदद मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया । इस प्रकार चोरी की कुल 05 अदद मोटरसाइकिले बरामद की गयी ।उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0सं0-58/2023 धारा 411,413 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियमपंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*विवरण पूछताछ —*
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ मेंज्ञात हुआ किइनका एक संगठित गैंग है जो मोटरसाइकिलों की चोरी कर बिक्री करने का काम करता है । गिरफ्तार अभियुक्त शिवम, विकास जी व गोलूद्वारा जनपद मीरजापुर, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज व भदोही सहित अन्य जनपदों से मोटरसाइकिल की चोरी की जाती है तथा चोरी की मोटरसाइकिलो को ग्राहको की तलाश कर कम दाम पर बेच देते है । जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*
1.शिवम कुमार प्रजापति उर्फ महादेव पुत्र प्रेमचन्द्र उर्फ कल्लू निवासी नाशही थाना जफराबाद जनपद जौनपुर, उम्र करीब-27 वर्ष ।
2.विकास जी उर्फ विकास दूबे पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामापुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-20 वर्ष ।
3.गोलू उर्फ सुजीत पुत्र बच्चेलाल निवासी रामापुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-58/2023 धारा 411,413 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी—*
चोरी की 05 अदद मोटरसाइकिल ।
*क्रमांक वाहन का नाम अंकित वाहन संख्या चेचिस नम्बर इंजन नम्बर*
1 हिरो स्प्लेण्डर प्रो UP 63 V 2596 MBLHA10BFEHK32883 HA10EREHK76757
2 स्प्लेण्डर प्लस UP 63 Z 1732 MBLHA10CGGHC18336 HA10ERGHC18656
3 हिरो स्प्लेण्डर प्रो बिना नम्बर MBLHA10A3EHC72027 HA10ELEHC060035
4 सुपर स्प्लेण्डर बिना नम्बर MBLJAR034K9B16268 JA05EGJ9E08128
5 बजाज CT-100 ES बिना नम्बर DUCBMA96870 PFYWJG35251
02 अदद देशी तमंचा मय 02 अदद जिंदा कारतूस ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
वरि0उप-निरीक्षक थाना कछवां-राजबली चौबे मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम ।
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*