आज दिनाँक 08/08/2024को जनपद मिर्जापुर में महिला व बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित 100 दिन की कार्य योजना के अंतर्गत आज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज शिवपुर विंध्याचल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज/ विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महोदय श्री विनय आर्या जी रहे। प्रथम विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया व “बाबा मैं तेरी मालिका “गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति देकर बालिकाओं की प्रतिभाओं का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया गया । जज महोदय के द्वारा भारत सरकार के द्वारा निर्धारित साप्ताहिक थीम के आधार पर लैंगिक समानता पर चर्चा करते हुए अध्यापिकाओं एवं बालिकाओं को महिला कानूनी सुरक्षा पर जानकारी दी गई व कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न के बारे में भी विस्तार से बताया गया बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुए कहा गया कि आप सभी एक समान है और शिक्षा ही आपका सबसे बड़ा सहयोगी है जो आपके हर विषम परिस्थिति में सूझ से आपको निर्णय लेने की शक्ति को प्रदान करता है जिससे आप लाभान्वित होकर भविष्य में अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं ही स्वयं की और समाज की जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकते हैं। केंद्र प्रबंधक पूजा मौर्या के द्वारा बालिकाओं को वन स्टाफ सेंटर व चाइल्ड लाइन की कार्यप्रणाली को विस्तार पूर्वक से बताया गया विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना महिला निराश्रित पेंशन योजना महिलाओं के साथ हो रही यौन उत्पीड़न के संबंध में जानकारी दी गई , साथ ही बताया गया कि इसके लिए आपको कहा शिकायत करनी है और यदि किसी भी महिला के साथ उसके कार्यस्थल लैंगिक उत्पीड़न हो रहा हो तो आपको सहना नही है उसके खिलाफ संबंधित अधिकारी से शिकायत करनी है । आप सखी वन स्टॉप सेंटर में महिलाएं और लड़कियां घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न से संबंधित शिकायत लिखवा सकते है। और समस्या का निराकरण कराकर समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य सुविधा, पुलिस सहायता, विधिक सहायता ,कॉउंसिलिंग सुविधा , 5 दिन का अल्पावास दिया जाता है सेंटर के माध्यम से घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, आपसी विवाद से संबंधित पीड़िता की काउंसलिंग करके लिखित समझौता करवाया जाता है ।जिससे परिवार न टूटे। बालिकाओं को माहवारी प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता नगीना सिंह के द्वारा बाल कल्याण समिति वी किशोर न्याय बोर्ड के कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक से बताया गया यह दोनों ही बच्चों के लिए कार्य करते हैं ।साथ ही पुलिस विभाग से ए एच टी यू प्रभारी रामपाल मिश्रा के द्वारा मानव तस्करी बाल विवाह बाल श्रम पर अंतर बताते हुए बालिकाओं को सजग व सतर्क रहने के लिए टिप्स बताए गए और अपने स्थानीय थाने का नंबर अपने पास जरूर रखें यदि वह भी नहीं याद रहता है तो 1098, 181, 112 ,1090 नंबरों पर सूचना देकर तत्काल सहायता प्राप्त करें विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षिकाएं सुनीता कुशवाहा, प्रतिमा सिंह, पुष्पा देवी ,चंदा गौतम, चित्रलेखा त्रिपाठी ,अलका राठौर, विभा सिंह, माया श्रीवास्तव व महिला कांस्टेबल डीएलएसए ऑफिस से दीपक बाबू उपस्थित रहे ।
1098, 181, 112 ,1090 नंबरों पर सूचना देकर तत्काल सहायता प्राप्त करें
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5