समाचार12 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया

12 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया



*1-थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 11.11.2021 को उ0नि0 हरिकेश कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 सीताराम गौतम गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी रामआधार बिन्द पुत्र चतुर्भुज बिन्द निवासी पक्का पोखरा थाना को0शहर मीरजापुर को उसकी रमईपट्टी स्थित दुकान से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 11.11.2021 को उ0नि0 परमात्मा यादव मय हमराह हे0का0 प्रदीप कुमार सिंह गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी राकेश पाण्डेय पुत्र बालनाथ पाण्डेय निवासी चेकसारी थाना चील्ह मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना पड़री पुलिस द्वारा चोरी की सामान के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा व चाकू बरामद—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा चोरी की सामान के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस व चाकू बरामद किया गया । आज दिनांक 11.11.2021 को व0उ0नि0 केदारनाथ मौर्या थाना पड़री मय हमराह उ0नि0 नशीम खां, उ0नि0 मिथिलेश सिंह, का0 राजुकमार मिश्रा, का0 मुकेश क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर डगमगपुर स्थित अतिथि ढ़ाबा से 04 संदिग्ध व्यक्तियों 1-राजन पुत्र मोहन, 2-विजय कुमार पुत्र रामाश्रय, 3-रामबाबू पुत्र शंकर, 4-प्रदीप कुमार विश्वकर्मा पुत्र पट्टू विश्वकर्मा निवासीगण सिंधोरा थाना पड़री मीरजापुर को पोकलैण्ड गाड़ी के ब्रेकर सीजर(लोहे का वजन करीब 01 कुंतल) के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त रामबाबू उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस, अभियुक्त राजन व विजय कुमार उपरोक्त के कब्जे से नाजायज चाकू(मानक से अधिक) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पड़री पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-थाना लालगंज पुलिस द्वारा अभिलेख में हेरा फेरी कर फर्जी बैनामा कराने वाला चौथा आरोपी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा अभिलेख में हेरा फेरी कर फर्जी बैनामा कराने वाले चौथे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 26.09.2020 को थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत सहकला निवासिनी सरजू देवी द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्तो के विरूद्ध धोखाधड़ी व अभिलेख में हेराफेरी करते हुए वादिनी को मृत घोषित कर फर्जी बैनामा कराने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमें पूर्व में 03 अभियुक्त/अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा जा चुका है । थाना लालगंज पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 11.11.2021 को उ0नि0 रामप्रताप यादव मय हमराह का0 स्वतंत्र कुमार द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर दीपनगर से चौथे आरोपी मुकेश कोल पुत्र स्व0 रामनरेश कोल निवासी मरचा थाना मड़िहान मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*5-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा गैगेस्टर एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व0उ0नि0 सर्वानन्द सिंह यादव मय हमराह हे0का0 रामप्यारे चौधरी, का0 मुलायम सिंह यादव, का0 यशवन्त यादव द्वारा थाना मड़िहान पर गौ-तस्करी जैसे गम्भीर प्रवृति के अपराध वाले गैंग के विरुद्ध पंजीकृत गैगेस्टर एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 11.11.2021 को प्राप्त सूचना के आधार पर 03 अभियुक्तों 1-मोछू उर्फ अशोक पटेल पुत्र फेकूराम पटेल निवासी बेदौली थाना मड़िहान मीरजापुर, 2-देवी कोल पुत्र चतुरी कोल,3-विनोद कोल पुत्र झुरई कोल निवासीगण गोपलपुर थाना मड़िहान मीरजापुर को कलवारी तिराहे के पास गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*6- युवती को बरगला कर अपने साथ ले जाकर, नशीले पदार्थ का सेवन कराकर, दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्ता थाना मड़िहान पुलिस द्वारा गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना युवती को बरगला कर अपने साथ ले जाकर, नशीले पदार्थ का सेवन कराकर, दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्ता को थाना मड़िहान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । दिनांक 04.08.2021 को थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक युवती द्वारा नामजद अभियुक्त/अभियुक्ता के विरूद्ध स्वयं(वादिनी) को बरगला कर अपने साथ ले जाकर जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने, दुष्कर्म करने, गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना मड़िहान पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 11.11.2021 को प्र0नि0थाना मडिहान विजय प्रताप सिंह मय हमराह का0 संतोष यादव, का0 मोहित यादव, का0 जयराम राय व म0का0 खुशबू यादव द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्ता रूकमणी पत्नी पप्पू भारती निवासी भवानीपुर थाना मड़िहान मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*7-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 12 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0देहात-08
थाना चील्ह-01
थाना कछवां-02
थाना जमालपुर-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं