9453821310- मीरजापुर, 11 फरवरी, 2019- केन्द्रीय मंत्री परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने शास्त्री पुल से आवागमन के हल निकालने का ट््रक एशोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वत किया। मंत्री आज बाण सागर निरीक्षण गृह में एम0एल0सी0 आशीष पटेल एवं ट््रक एशोसिएसन के पदाधिकारियों, जिलाधिकारी, अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अपर पुलिस अधीक्षक सिटी व अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थी। इस अवसर पर ट््र्रक एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने समस्याओं को अवगत कराते हुये कहा गया कि शास्त्ऱी पुल से आवागमन रोक देने से उनके रोजगार प्रभावित हो रहे है तथा नगर में काफी जाम की स्थिति का सामना करना पड रहा है। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा पुल के बैरिंग बदलने के बाद यह रिपार्ट दिया गया कि पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिस पर भारी वाहन यथा 12 व 14 चक्का ओवर लोड जाने से पुल टूटने का आशंका है, जिसकी जांच के लिये लोक निर्माण विभाग के द्वारा सी0आई0आई0 टीम से जाॅ।च के लिये अनुरोध्ेा किया गया, सी0आर0आई0 के द्वारा 74 लाख रूपये की व्यय होने की बात कही गयी जिसकी प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है।एम0एल0सी0 आशीष पटेल ने प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री से वार्ता कर तत्काल धनराशित रिलीज करने के लिये वार्ता की गयी जिसे तत्काल रिलीज करने का आश्वासन भी दिया गया। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के वार्ता के बाद आशीष पटेल द्वारा बताया गया कि प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के वार्ता के बाद एक सप्ताह के अन्दर 75 लाख की ध्नन राशि आवंटित करा ली जायेगी जिसे जाॅच के बाद आवागमन के सम्बन्ध में निर्णय लिया जायेगा। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के द्वारा ट््रक एसोशिएसन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया जल्द ही आवागमन के लिये हल निकाला जायेगा।
12 व 14 चक्का ओवर लोड जाने से पुल टूटने का आशंका-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5