समाचार14 राशि गोवंश बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

14 राशि गोवंश बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

आज दिनांक 01.12.2019 को समय 10:45 बजे उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी कजरहट थाना चुनार मय हमराह पीरल्लीपुर पावर हाऊस के पास वाहन चेकिंग में मामूर थे इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की फोर्स कम्पनी की मिनी ट्रक में पशु लादकर वध हेतु अहरौरा के रास्ते बिहार को ले जाया जा रहा है । सूचना पर चौकी प्रभारी कजरहट द्वारा अहरौरा रोड़ जमुई बाजार के पास चेकिंग किया जाने लगा, देशी शराब के ठेके के सामने से मिनी ट्रक UP 65 T 9729 आती दिखाई दी । जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा करने पर चालक द्वारा वाहन की गति तेज कर भागने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर उक्त मिनी ट्रक को पकड़ लिया गया । तलाशी लेने पर पीछे से बन्द गेट को खुलवाया गया तो उस पर लदे 14 राशि गोवंश बरामद हुए तथा अभियुक्त शेराज शाह पुत्र अब्दुल हमीद निवासी सिकन्दरपुर थाना चयनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पशुओं को वध हेतु इटावा से बिहार ले जा रहा था । इस संबंध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-312/19 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. शेराज पुत्र अब्दुल हमीद निवासी सिकन्दरपुर थाना चयनपुर जनपद कैमूर भभुआ, बिहार ।
*विवरण बरामदगीः-*
1. एक अदद मिनी ट्रक UP 65 T 9729.
2. कुल 14 राशि गोवंश (09-सांड, 04-बैल व 01-गाय)
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी कजरहट थाना चुनार, मीरजापुर ।
2. हे0का0 रामनवल सिंह चौकी कजरहट थाना चुनार, मीरजापुर ।
3. का0 मुकेश कुमार चौकी कजरहट थाना चुनार, मीरजापुर ।
4. का0 अभिमन्यु यादव चौकी कजरहट थाना चुनार, मीरजापुर ।
5. का0 लालबचन चौकी कजरहट थाना चुनार, मीरजापुर ।
Attachments area

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं