वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज कुख्यात अपराधी 15 हजार का इनामिया अभियुक्त आसिफ थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर जनपद मीरजापुर के दिशा निर्देशन में गठित टीम थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 15000 रुपया का ईनामिया (गैगेस्टर) अपराधी आसिफ निवासी विजयपुर थाना विन्धयांचल मीरजापुर को गिरप्तार किया गया।
थाना कोतवाली विन्ध्यांचल पर मु0अ0स0- 272/2019 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द अधिनियम (गैगेस्टर एक्ट) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना रमेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा मीरजापुर के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें उक्त अभियुक्त आसिफ माह नवबंर 2019 से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था, लगभग सात माह बाद दिनांक 07.06.2020 समय 10.30 बजे इमामबाड़ा तिराहा से को0 कटरा पुलिस द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधी की मुखबीरी सूचना पर गिरफ्तारी करने में सफलता मिली इसके पूर्व में भी आसिफ के विरुद्ध थाना विन्ध्यांचल में अभियोग पंजीकृत है। उक्त शातिर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा रुपया 15000 पुरस्कार घोषित किया गया था, इसकी गिरफ्तारी से समाज में भव एवं आतंक में प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:-*
1. मु0अ0सं0 118/19 धारा 302,120B,34 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना विन्ध्यांचल
2. मु0अ0सं0 272/19 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द अधि0 (गैंगस्टर एक्ट) याना विन्ध्यांचल
*गिरफ्तारी का समय व दिनांक-*
दिनांक 07.06.2020 समय 10.30 इमामबाड़ा
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना को0 कटरा मीरजापुर।
2- हे0का0 नर्वेश मिश्रा थाना को0 कटरा मीरजापुर।
3-का0 दारा सिंह यादव थाना को0 कटरा मीरजापुर।
4-म0का0 पूजा मौर्या थाना को0 कटरा मीरजापुर।
5-म0 का0 ऋचा पाण्डेय थाना को0 कटरा मीरजापुर।
6-का0चा0 चालक शशिधर राय थाना को0 कटरा मीरजापुर।