
*वादकारियों से संबंधित मामलों को शीघ्र एवं सरल निस्तारण हेतु दिनांक 16, 17 एवं 18 अक्टूबर को आयोजित होगा मिनी लोक अदालत*

मीरजापुर 13 अक्टूबर 2025- मा0 जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्रा ll ने जारी अपने एक आदेश के तहत माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में प्राचीनतम पत्रावलियों को शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित किया जाना है। जनपद न्यायालय में लम्बित वादों के वादकारियों में से कुछ वादकारियों की संख्या
ऐसी है, जो रोजी-रोजगार के सम्बन्ध में देश के दूरस्थ स्थानों पर कार्य करते हैं तथा त्योहारों पर ही घर आते हैं। दीपावली एवं छठ पर्व के दृष्टिगत, ऐसे वादकारियों से सम्बन्धित मामलों को शीघ्र एवं सरल निस्तारण हेतु दीपावली पर्व के अवकाश के पूर्व दिनांक 16.10.2025, 17.10.2025 एवं 18.010.2025 को मध्यावकाश के पश्चात् जनपद न्यायालय मीरजापुर में स्थित समस्त न्यायालयों तथा बाह्य स्थित न्यायालयों यथा, न्यायालय
सिविल जज (जू०डि०), चुनार, मीरजापुरः न्यायालय ग्राम न्यायालय, मड़िहान, मीरजापुर व न्यायालय ग्राम न्यायालय, लालगंज, मीरजापुर में मिनी लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।















