समाचार18 व्यक्तियों का(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान ,मिर्जापुर

18 व्यक्तियों का(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान ,मिर्जापुर

थाना को0देहात पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 09.09.2024 को उप-निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारटी अशोक पुत्र रघुनाथ निवासी कोटवा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर व राजेश लल्ली यादव निवासी शोभापुर थाना को0देहात मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*02. थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 09.09.2024 को उप-निरीक्षक बजरंग बली चौबे व उप निरीक्षक धर्मेन्द्र मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारटी 1. जितेन्द्र लालगंज थाना लालगंज मीरजापुर व 2. अवधेश कुमार सिंह निवासी तिलाव थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*03. थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 09.09.2024 को उप-निरीक्षक मोती सिंह यादव मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारटी अशलम निवासी कंतित थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*04.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 18 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-03
थाना को0कटरा-03
थाना को0देहात-02
थाना कछवां-02
थाना चिल्ह-05
थाना अहरौरा-02
थाना मड़िहान-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं