मीरजापुर, 18 अक्टूबर, 2021- आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में शासन द्वारा आगामी 20 अक्टूबर, 2021 को जनपद में महर्षि बाल्मीकी जी की जयंती का आयोजन भव्य रूप से मनाये जान का निर्णय लिया गया है। संस्कृति निदेशालय से प्राप्त शासनादेश के अनुपालन में दिनांक 20 अक्टूबर, 2021 को जनपद में बाल्मीकी जयंती को भव्य रूप से मनाये जाने एवं विभिन्न आयोजन कराने के जिलये जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी उप जिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों तथा नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा है कि दिनांक 20 अक्टूबर, 2021 को महर्षि बाल्मीकी जयंती जी को जनपद में भव्य रूप से मनाये जाने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि बाल्मीकी रामायण में निहित मानव मूल्यों, सामाजिक मून्यों व राष्ट््र मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जनमानस को इससे जोडने के लिये महर्षि बाल्मीकी से सम्बन्धित स्थलों/मन्दिरों आदि पर दीप प्रज्जवलन/दीपदान के साथ-साथ अलनवरण 08, 12 अथवा 24 घंटे का बाल्मीकी रामायण का पाठ किये जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके अन्तर्गत श्रीराम व श्री हनुमान तथा रामायण से सम्बन्घित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों/मन्दिरों का चयन करते हुये वहां सुरूचिपूर्ण आयोजन के साथ रामायण पाठ/भजन आदि के कार्यक्रम भव्य तरीके से सम्पन्न करायें तथा कराये गये कार्यक्रमों के विवरण/फोटोग्राफ संस्कृति विभाग के नोडल के ई-मेल पर तथा जिला सूचना अधिकारी मीरजापुर के वाड्एप नम्बर 9453005416 उप उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नामित अधिकारी अपने-अपने क्षेेत्राधिकार के अन्तर्गत् 20 अक्टॅबर, 2021 को महष्ज्र्ञि बाल्मीकी जयंयती का अआयोजना कराना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही से जिला सूचना अधिकारी/नोडल अधिकारी मीरजापुर को समयान्तर्गत अवगत करायें।
20 अक्टूबर, को मनायी जायेगी महर्षि बाल्मीकी जयंती
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5