*आज दिनांक 05.01.2021 को समय लगभग 14.00 बजे थाना जमालपुर क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर बाजार से करीब 1 किलोमीटर दक्षिण खेत में एक अज्ञात युवती उम्र लगभग 24 वर्ष का शव राधेश्याम शर्मा के गेहूं के खेत के पास पड़ा मिला, सूचना पर थानाध्यक्ष जमालपुर मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्थ का प्रयास कराया जा रहा है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
*हुलिया-* सावला रंग गोल चेहरा दोहरी बदन उम्र करीब 24 वर्ष
*पहनावा-* लाल रंग का लेगी हल्का संतरा रंग का टॉप गले में सफेद रंग की ओढ़नी बाएं हाथ की कलाई में रक्षा बांधी है नाक में नथनी कान में टॉप्स पहनी हुई है शरीर फुला हुआ है।
इस संबंध में कोई जानकारी होतो थानाध्यक्ष जमालपुर मों0-9454404008 पर संपर्क करे।
24 वर्षीय महिला की लाश पुलिस ने खेत से किया बरामद ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5