9453821310- शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण, अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान उप निरीक्षक बिमलेश कुमार सिंह थाना अहरौरा मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम सेमरा बरहों में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे राजकुमार सिंह पुत्र भुवनेश्वर सिंह निवासी गांगपुर थाना चुनार मीरजापुर,अमरेश जायसवाल पुत्र राजबलि निवासी सेमरा बरहो थाना अहरौरा मीरजापुर, अमरेश सिंह कुशवाहा पुत्र कमला सिंह कुशवाहा निवासी केकराही थाना करमा सोनभद्र, ओमप्रकाश पटेल पुत्र सुखराज पटेल निवासी आंचलपुर खोराडीह थाना अहरौरा मीरजापुर को गिरफ्तार कर उनके पास से मालफण से 1650.00 रूपये व जामातलाशी से 750.00 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना अहरौरा में मु0अ0सं0- 248/18 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
थाना विन्ध्याचल में दर्शनार्थियों की जेब पर हाथ फेर रही 02 संदिग्ध महिलाओं का धारा 151/109 दं0प्र0सं0 में चालानः-विन्ध्याचल धाम में दर्शनार्थियों की जेब टटोल रही दो महिलाओं की शिकायत दर्शनार्थियों द्वारा किये जाने पर प्रभारी धाम चौकी द्वारा कार्यवाही करते हुये दोनों संदिग्ध महिलाओँ का अन्तर्गत धारा 151, 109 दं0प्र0सं0 में चालान किया गया, जिसका विवरण निम्नवत् हैः- 1- तन्नू द्विवेदी पत्नी मुक्खा द्विवेदी निवासी करवी थाना करवी जनपद चित्रकूट।2- शकुन पाण्डेय पुत्र शिवकुमार पाण्डेय निवासी करवी थाना करवी जनपद चित्रकूट।
जनपद में कानून-व्यवस्था व अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये गये अभियान में कुल 15 लोगों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालान किया गया, जिनका थानावार विवरण निम्नवत् हैः-थाना कोतवाली शहर में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1- असगर पुत्र शुकरूल्लाह निवासी रामबाग थाना कोतवाली शहर मीरजापुर।थाना कोतवाली कटरा में 02 व्यक्तियों का धारा 151/109 दं0प्र0सं0 में चालानः1- पप्पू विश्वकर्मा पुत्र रोहन विश्वकर्मा निवासी डंगहर थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर। 2- मुकुल गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता निवासी डंगहर थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
थाना चील्ह में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः राजकुमार बिन्द पुत्र स्व0 गोलही बिन्द निवासी चन्देल ढढ़िया थाना चील्ह मीरजापुर। झब्बू लाल बिन्द पुत्र बृजमोहन निवासी चन्देल ढढ़िया थाना चील्ह मीरजापुर।
थाना कछवाँ में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः- ओमप्रकाश पाल पुत्र राजबलि पाल निवासी जमुआ थाना कछवाँ मीरजापुर।
थाना लालगंज में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः- रामउजागीर पुत्र राम अभिलाष निवासी लोहरौह थाना लालगंज मीरजापुर।
थाना अहरौरा में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः- नसीम पुत्र यास्मीन निवासी पट्टीखुर्द थाना अहरौरा मीरजापुर।2- राजू पुत्र ईदू निवासी पट्टीखुर्द थाना अहरौरा मीरजापुर।
थाना मड़िहान में 06 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1- बबलू उर्फ जयप्रकाश पुत्र पकौड़ी लाल निवासी पटेहराकला थाना मड़िहान मीरजापुर।
2- शिवकुमार दूबे पुत्र अजय नारायण निवासी देवरी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
3- सचिन प्रसाद पाण्डेय पुत्र स्व0 जवाहर लाल निवासी देवरी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
4- लोकेन्द्र उर्फ गुलजार पुत्र उदित कुमार निवासी कोठी थाना लालगंज मीरजापुर।
5- विनोद पाण्डेय पुत्र कृष्ण प्रसाद पाण्डेय निवासी सुगापाँख थाना मड़िहान मीरजापुर।
6- महेश पाण्डेय पुत्र कृष्ण प्रसाद पाण्डेय निवासी सुगापाँख थाना मड़िहान मीरजापुर।
2400 रूपये व जुआ खेल रहे 04 जुआरी गिरफ्तार-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5