आज दिनांक 30.12.2020 को समय करीब 13.00 बजे थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बड़ौही के पास मोटरसाइकिल चालक लवकुश कोल पुत्र तेजबली कोल निवासी पिपरा थाना हलिया मीरजापुर उम्र करीब-25 वर्ष, मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिर गयें । सूचना पर थाना प्रभारी हलिया व चौकी प्रभारी मतवार द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त घायल मोटरसाइकिल चालक को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया ले जाया गया, जहां से चिकित्सको द्वारा बेहतर इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय सदर हेतु रेफर कर दिया गया ।
होम समाचार