आज दिनांक 22.06.2021 को समय करीब 12.00 बजे थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बभनी थपनवा निवासिनी अर्चना गोंड पत्नी पवन गोंड उम्र करीब-26 वर्ष द्वारा घर में रखी चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया गया । जिसकी जानकारी होने के उपरान्त ससुरालीजन द्वारा तत्काल इलाज हेतु मड़िहान ले जाया गया । जहां से चिकित्सको द्वारा जिला चिकित्सालय सदर हेतु रेफर कर दिया गया किन्तु रास्ते में ले जाते समय मृत्यु हो गई । सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर, मृतका के पिता लालबहादुर गोंड निवासी सत्ती महादेव थाना लालगंज मीरजापुर की प्राप्त तहरीर के आधार पर अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका का विवाह वर्ष 2012 में हुआ था ।
होम समाचार