समाचार27,12,2018 की रात की घटना को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही-ब्लाक...

27,12,2018 की रात की घटना को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही-ब्लाक प्रमुख पति अशोक पंडा

मिर्जापुर पहाड़ी ब्लाक के प्रमुख पति व बड़े उद्योगपति अशोक पंडा ने मिर्जापुर, देहात कोतवाली पुलिस के कार्य शैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए आरोप लगाया है कि दिनांक 27,12,2018 की रात की घटना को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है ।बताया गया है कि कोयले व पेट्रोल की बिक्री के उपरांत 19 लाख ₹20500 अशोक पंडा ने अपने पुत्र के हवाले करते हुए घर ले जाने की बात कही, लेकिन रास्ते में बिनानी चौराहे से जैसे ही अपने घर की तरफ गाड़ी सवार जिसमें डॉक्टर आशीष राय, पल्लव व स्वदेश राय बैठे थे,उनकी गाड़ी को बिनानी कॉलेज गेट नंबर वन पर गाड़ी को रोका गया उसके बाद गेट नंबर 2 के पास हमला भी कर दिए जाने की बात अशोक पंडा ने मीडिया से बात करते हुए बताया। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के भारूहना चौकी के नजदीकी घटना घटित हुई जिसमें आशीष राय ,पल्लव व सुदेश राय को चोटे आई डॉ आशीष राय घोरावल में सरकारी डॉक्टर के पद पर तैनात हैं जिनका अभी भी इलाज चल रहा है ।बताया कि घटना के बाद उनको ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था हालांकि पुलिस ने इस मामले में 28 ,12, 2018 को मुकदमा पंजीकृत कर 5 लोगों को नाम दर्ज किया हुआ था| मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान ने संपूर्ण मामले को क्राइम ब्रांच की टीम को हस्तांतरित कर दिया है। अशोक पंडा का आरोप है कि उस घटना के दौरान 19 लाख ₹20500 की लूट भी हुई है जिसको पुलिस हल्के में ले रही है। अशोक पंडा ने अपने रोकड़ जाखड़ का हवाला देते हुए बताया कि कोयले की और पेट्रोल की बिक्री के उपरांत ₹1920500 रूपया घर ले जाने के लिए उस दिन बैग में भरकर गाड़ी में रखा था जिसमें घर में पहले से ही रखे रुपए को मिलाकर वाराणसी स्थित सुभाष नामक व्यापारी को देने का तैयारी था ।इस समस्त घटना के बाद पुलिस ने लूट कांड की घटना से इनकार किए जाने की बात कही है। हालांकि मारपीट की घटना से इनकार नहीं किया है डॉ आशीष राय घोरावल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी के रूप में तैनात हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं