मिर्जापुर- मदन कुमार मिश्रा की मृत्यु के पीछे, साजिश कर हत्या का आरोप मदन के पुत्र विनय मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से मुलाकात करने के पश्चात मीडिया से बात करते वक्त लगाया है। विनय मिश्र का मानना है कि पुलिस ने 30.4.2018 को मुकदमा संख्या 0122 में धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया था जिसको बदल कर 302 करने की मांग की है ।जानकारी के मुताबिक मदन मिश्रा 29.4.18 को लालगंज में एक बारात में शामिल हुए थे ।उसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका की थी।
302 करने की मांग की है-विनय मिश्रा
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5