समाचार5 अगस्त के बाद से राष्ट्र निर्माण में आई तेजी- पंकज दुबे

5 अगस्त के बाद से राष्ट्र निर्माण में आई तेजी- पंकज दुबे

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मिर्जापुर में प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार के पदाधिकारियों ने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शिलान्यास किए जाने के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पदाधिकारियों ने अपने अपने घरों में और नजदीक मंदिरों पर दीप प्रज्वलित किया । संगठन के कद्दावर नेता पंकज दुबे ने कहा कि 5 अगस्त 2020 इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है। 5 अगस्त 2020 तो तारीख है जिसकी तारीफ आने वाली पीढ़ी हजारों लाखों वर्षों तक करेंगी और गौरवान्वित महसूस करेंगी। प्रभु श्री राम की सत्ता उनकी माया और उनकी सहनशीलता को एक बार पुनः समूचे ब्रह्मांड ने देखा ।अयोध्या में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भव्य श्री राम मंदिर के शिलान्यास के बाद समूची मानव जाति ने अपने मन में भगवान प्रभु श्री राम के आदर्शों को स्थापित करने के लिए पुनः संकल्पित हुई है। भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम सहनशीलता के शिखर बिंदु है। उन्होंने अपने आदर्श जीवन में समस्त सामान्य जन प्राणी को भी आदर्श से समझौता न करने की नसीहत दी समूचे ब्रह्मांड में सर्वशक्तिमान होने के बावजूद रावण से युद्ध के दौरान सामान्य मानवीय समस्याओं का अनुपालन करते हुए युद्ध में विजई हुए ।पंकज दुबे ने कहा कि भगवान श्रीराम सर्वशक्तिमान थे समूचे ब्रह्मांड पर उनसे ज्यादा शक्तिशाली कोई नहीं था उसके बावजूद भी उन्होंने अपने जीवन प्रयत्न कभी भी चमत्कार का सहारा न लेते हुए संयम इमानदारी पर भरोसा करते हुए जिस तरीके से सोने की लंका पर विजय प्राप्त की थी उसी प्रकार से हिंदुस्तान के अंदर नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बिना सरकार ने वीटो पावर लगाएं मजबूत सरकार होने के बावजूद भी विशेष विधेयक लाए बिना कानून संवत संविधान के दायरे में रहते हुए अदालतों की सहायता से 500 वर्ष पुराना विवाद समाप्त कराया ।नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मांड के जनक आदर्श पुरुष के रूप में विख्यात भगवान प्रभु श्री राम के मंदिर की ही स्थापना नहीं की बल्कि आदर्श भारत की स्थापना की शुरुआत भी कर दी है ।समूचे विश्व में भारत का एक अलग महत्व हो चला है एक अलग पहचान बन गई है ।केंद्र सरकार के इस निर्णय के चलते समूचे विश्व समुदाय के लोगों का भी भरोसा अदालतों पर और गहरा हुआ है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं