
वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
चुनार- सक्तेशगढ़ आश्रम के प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के दृष्टिगत इस वर्ष 05 जुलाई को गुरुपुर्णिमा के दिन होने वाले गुरु पुजा व भण्डारे का कार्यक्रम सहित समस्त आयोजन स्थगित कर दिया है। तथा श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अपने अपने घरों से ही अपनी श्रद्धा प्रगट करे।