समाचार50 लाख के ऊपर की परियोजना को ससमय किया जाय पूरा -...

50 लाख के ऊपर की परियोजना को ससमय किया जाय पूरा – जिलाधिकारी

VIRENDRA GUPTA 09453821310-
मीरजापुर, 19 जनवरी 2021 जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षयकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माणाधीन परियोजनाओं की बैठक करते हुए निर्माण कार्यो की समीक्षा की है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 50 लाख के ऊपर की परियोजनाओं (सड़क को छोड़कर) कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदार्श नहीं होगी। उन्होंने गुणवत्ता के साथ ही कार्य के समय पर भी जोर दिया। बैठक में कुछ एजेंसियों द्वारा बताया गया कि बजट के भाव में कुछ परियोजनाओं का कार्य बाधित है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए लेटर तैयार करा कर उनके माध्यम से शासन को प्रेषित किया जाए ताकि धन की व्यवस्था हो सके। बैठक में बताया गया कि जिले में सीएंडडीएस यूनिट-38 जल निगम सोनभद्र, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद वाराणसी, यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड यूनिट 16 मिर्जापुर, यूपी सिडको मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम सोनभद्र इकाई, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम भदोही, सेतु निगम, यूपीआरएनएसएस मीरजापुर, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मिर्जापुर क्रांति खंड लोक निर्माण विभाग मिर्जापुर के कुल 109 कार्य चल रहे हैं जिनमें से 25 कार्य हो चुके हैं शेष कर प्रगति पर है। दौरान जिलाधिकारी द्वारा पुलिस लाइन स्थित निर्माणाधीन कार्य की भी समीक्षा की गई। दौरान जिलाधिकारी नेेेेेेे पर्यटन से संबंधित निर्माणाधीन विकास कार्यों को ससमय पूरा कि जाने का निर्देश दिया। बैठक में अर्थ एवं संख्या अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों एजेंसी से संबंधित उपस्थित रहे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं