50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक 30 नवम्बर को

107

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में रू0 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक 30 नवम्बर को

मीरजापुर 22 नवम्बर 2023- विन्ध्यांचल मण्डल, मीरजापुर की रू0 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं (भवन, सड़क एवं पुल) की प्रगति की समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त, विन्ध्याचल मण्डल, डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में 30.11.2023 को अपराह्न 03ः00 बजे आयुक्त सभागार विन्ध्यांचल मण्डल, मीरजापुर में आहूत की गयी है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए उप निदेशक अर्थ एवं संख्या ने मण्डल के समस्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य वन संरक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य अभियंता/अधीक्षण अभियंता (विद्युत), मुख्य अभियंता/अधीक्षण अभियंता (लो0नि0वि0), समस्त अधिशासी अभियंता (लो0नि0वि0), अधिशासी अभियंता (एन0एच0), अधिशासी अभियंता (एन0एच0ए0आई0) एवं समस्त कार्यदायी संस्थाओं के जनपद स्तरीय एवं मण्डल स्तरीय अधिकारी तथा निर्माणाधीन कार्यों के प्रशासनिक विभाग के मण्डलीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। बैठक में समस्त अधिकारी अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ स्वयं प्रतिभाग करने का कष्ट करें।