मिर्जापुर
*शासन द्वारा दिनाँक 30/12 से लागू टोकन व्यवस्था के संबंध में जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं SDM मड़िहान द्वारा किसानों को मौके पर जाकर दी गयी जानकारी। मड़िहान थाने के पास सोनभद्र राजमार्ग पर किसान टोकन व्यवस्था को लेकर इकठ्ठा थे। उनके द्वारा ऑनलाइन टोकन व्यवस्था के प्रति व्याप्त भ्रम को लेकर इसेसमाप्त करने और की माँग की जा रही थी।*
*जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं SDM मड़िहान ने मौके पर पहुचकर किसानों को बताया कि शासन द्वारा टोकन को लेकर आ रही समस्याओं का संज्ञान लेते हुये खरीद की शुचिता और पारदर्शिता के लिये दिनाँक 24/12 से ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था प्रारम्भ की गयी थी, जिसमें कतिपय तकनीकी त्रुटियों और फील्ड में इसे लेकर आ रही समस्यायों का संज्ञान लेते हुये 27/12 की सांयकाल इसे अस्थायी रूप से स्थगित करते हुये निर्गत समस्त ऑनलाइन टोकन को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुये निर्देशित किया गया कि,जिन किसानों की ट्रालियां केंद्र पर खड़ी हैं, ख़राब मौषम के दृष्टिगत उन सबका निस्तारण 28/29 में करवा लिया जाये। 30/12 से टोकन की नई व्यवस्था में किसान प्रतिदिन प्रातः 10 से सायंकाल 5 बजे तक 72 घंटे अग्रिम का टोकन प्राप्त कर विक्रय कर सकेंगे। निर्गत टोकन में केंद्र प्रभारी द्वारा कोई परिवर्तन संभव नहीं होगा। नियत तिथि पर उसकी खरीद की जायेगी।*