समाचार80 वर्षीय महिला की कुएं में गिरने से हुई मौत, मिर्जापुर

80 वर्षीय महिला की कुएं में गिरने से हुई मौत, मिर्जापुर

*आज दिनांक 15.09.2020 को समय लगभग 05.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्र के ग्राम बैरमपुर अंतर्गत रमपती देवी पत्नी चौथी राम निवासी बैरमपुर थाना अहरौरा मीरजापुर उम्र लगभग -80 वर्ष जो अपने घर के बगल के कुवे में पानी लेने गयी थी, पैर फिसल जाने के कारण कुवे में गिर जाने से मृत्यु हो गयी, स्थानीय लोगो द्वारा शव को बाहर निकाला गया. सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा मयहमराह के मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं