*मडिहान*
9453821310-थाना क्षेत्र के पतेरी गांव में मां ने अपने तीन बच्चीयों संग खाया सल्फास जिसमें एक बच्ची की मौत शेष दो बच्चीयों संग मां किया गया रेफर! प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़िहान थाने पतेरी गांव में शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे के लगभग पारिवारिक कलह से परेसान अनुराधा (30) पत्नी राजेश प्रजापति ने अपनी तीन बच्चीयों शिवानी (2),सोनम(3)व संध्या (5) संग सल्फास का सेवन कर लिया! आनन फानन में परिजनों द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लाया गया जहां ईलाज के दौरान शिवानी की मौत हो गयी और शेष मां सहित दो बच्चीयों को बेहोशी की हालत में मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर के लिए रेफर कर दिया गया! समाचार लिखे जाने तक रेफर किए गए तीनों की हालत नाजुक बनी हुई थी!
—————————————————————————————————————–
ताजा अपडेट – इस घटना में माँ के साथ साथ तीनो बच्चो की मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने कर दी है |