समाचारप्रधानमंत्री ने स्थानीय भाषा में भाषण की शुरुआत कर जनता के दिलों...

प्रधानमंत्री ने स्थानीय भाषा में भाषण की शुरुआत कर जनता के दिलों में उतरने की कोशिश-MIRZAPUR

9453821310-मिर्जापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिनांक १५-७-१८ को तमाम पुरानी योजनाओं का जहां लोकार्पण किया वहीं मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए शिलान्यास, मिर्जापुर इलाहाबाद नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण , उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर जन औषधि केंद्र का उद्घाटन एक साथ किया | कार्यक्रम में सर्वाधिक लोकप्रिय बहुप्रतीक्षित बाणसागर परियोजना के लोकार्पण के पश्चात लाखों हेक्टेयर जमीन पानी की उपलब्धता के चलते सिंचित हो पाएगी जिससे लाखों परिवार खासतौर पर किसानों के परिवार सीधे लाभान्वित होंगे |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान सरकार का रुख किसानों के प्रति स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि किसानों की आय दुगनी की जाए किसानों को पानी, युवाओं को आमदनी, लोगों को स्वास्थ्य ,बेसहारों गरीबों के लिए आवास ,उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना आदि तमाम ऐसी योजनाएं हैं जिसके माध्यम से सरकार सबका साथ सबका विकास कहावत को चरितार्थ कर रही हैं |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान गरीबों के बैंक में खाता खोले जाने की , बीमा सुरक्षा मुहैया कराए जाने की भी चर्चा की | कहा एक समय था कि गरीब के लिए बीमा एक सपना था मगर आज फसल बीमा के साथ-साथ व्यक्तिगत बीमा, जीवन बीमा ,स्वास्थ्य बीमा आदि तमाम योजनाएं सरकार जन जन तक उपलब्ध करा रही हैं |मिर्जापुर के सांसद व केंद्रीय परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के द्वारा भी क्षेत्र में निरंतर किए जा रहे विकास के प्रयास की भी सराहना लोग करते देखे गए |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भाषण देने माइक पर पहुंचे तो मिर्ज़ापुर की भाषा बोलने का प्रयास किया स्थानीय भाषा में अपने भाषण की शुरुआत कर जनता के दिलों में उतरने की कोशिश की| मोदी के द्वारा स्थानीय भाषा का प्रयोग किए जाने के दौरान जनता ने जबरदस्त तालियों के साथ उनका स्वागत किया और मोदी मोदी के नारे लगाते देखे गए |क्योंकि नरेंद्र मोदी अपने निर्धारित समय 10:50 से 20 मिनट पहले ही कार्यक्रम स्थल में पहुंच गए इसको लेकर भी कार्यक्रम स्थल पर चर्चा बना रहा लोगों ने इतने बड़े नेता को समय से भाषण शुरू करने की सराहना की |अविस्मरणीय बताते हुए लोगों ने कहा कि बिल्कुल समय के पक्के प्रधानमंत्री ने यह साबित कर दिया इससे समय के महत्व की कितनी कीमत होती है अगर सही वक्त पर बाणसागर परियोजना पूरी कर ली गई होती तो आज इस में अतिरिक्त कई करोड़ रुपए खर्च ना करने पड़ते | पुरानी सरकारों ने सिर्फ किसानों के हित के लिए घड़ियाली आंसू बहाने काम किया कार्य योजना के प्रति सच्ची ईमानदारी दिखाई होती तो 20 वर्ष पूर्व लाखों किसान इस सुविधा से वंचित अभी तक ना हो पाते मगर आज सरकार किसान गरीब के हित के बारे में ना सिर्फ सोचती है बल्कि करके भी दिखाने का उदाहरण प्रस्तुत करती है| बाणसागर परियोजना के बारे में जानकारी सिंचाई मंत्री ने भी उपलब्ध कराया बताया किया परियोजना उत्तर प्रदेश में पानी लाने के लिए विंध्य पहाड़ियों और कैमूर की पहाड़ियों में लगभग ढाई किलो मीटर सुरंग का निर्माण किया गया| केंद्रीय परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा की आज हम सब का सौभाग्य है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिर्जापुर मैं चौथी बार आगमन हुआ है|योगी आदित्य नाथ ने कहा की इसके पूर्व फ्रांस के राष्ट्रपति व प्रधान मंत्री ने सोलर एनर्जी पावर प्लांट का उद्घाटन कर मिर्जापुर को वैश्विक पहचान दिलाया था | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान पानी के महत्व को भी लोगों से साझा किया बोला विंध्याचल देवी के प्रसाद के रूप में किसानों को मिलने वाला यह पानी बेशकीमती है इसके सही सदुपयोग से हम और ज्यादा किसानों को लाभान्वित कर सकते हैं|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं