9453821310- शालिनी पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष कछवाँ विजय प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी जमुआ उ0नि0 धनन्जय कुमार पाण्डेय की पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक-09.10.2018 को सांयकाल गुप्त सूचना कि चार शातिर लूटेरे व टप्पेबाज एक चारपहिया वाहन से बनारस से कछवाँ की तरफ आ रहे हैं। उक्त चार पहिया गाड़ी को कोहड़िया बार्डर पर रोकने के प्रयास के समय गाड़ी में बैठे व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर असलहे से फायर किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा अपने को बचाते हुए जान जोखिम में डालकर उक्त वाहन व उसमें बैठे चार व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े व्यक्तियों के कब्जे से एक अदद रिवाल्वर 32 बोर, एक अदद तमंचा 315 बोर , दो अदद जिन्दा कारतूस , एक खोखा कारतूस 32 बोर , एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर , टप्पेबाजी से प्राप्त 16200.00 रू0 नगद, नकली नोटों की गड्डी, विभिन्न बैकों के 07 ए0टी0एम0, डेबिट कार्ड, एक अदद चार पहिया अल्टो कार के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गैंग द्वारा चार पहिया वाहन से विभिन्न जनपद एवं प्रान्त में घूम-घूम कर भोले-भाले लोगों को झाँसा देकर उनका ए0टी0एम0 कार्ड बदलकर व अपने पास रखे कागज की गड्ड़ी जिसमें उपर नीचे 2 हजार का नोट लगाकर लोगो को प्रलोभन एवं विश्वास में लेकर घटना करते हैं और फरार हो जाते है। इनके विरूद्ध प्रदेश के विभिन्न जिलों में धोखाधड़ी व टप्पेबाजी के विभिन्न मुकदमें दर्ज हैं। थाना स्थानीय पर इनके विरूद्ध मु0अ0सं0-249/18 धारा 307,411,420 भा0द0वि0, मु0अ0सं0-250/18 धारा 3/25 आर्ट्स एक्ट व मु0अ0सं0 251/18 धारा 3/25 आर्क्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गैंग का सरगना आनन्द कुमार सिंह गुजरात के बलसाड़ व अन्य थानों से कई बार जेल जा चूका है एवं वर्तमान में किसी मामले में फरारशुदा अपराधी है, जिसके सम्बन्ध में वहाँ सूचना दी गयी है। यह गैंग काफी शातिर और वाक्पटु होने के कारण आसानी से लोगों को अपने विश्वास में लेकर घटना कारित करता है।गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास (1) आनन्द कुमार सिंह पुत्र जनार्दन सिंह नि0 मुगराबाडी सुख्खी ताला बड़ी सहयोग नगर था बलसाड़ जिला बलसाड़ गुजरात मु0अ0सं0 249/18 धारा 307,411,420 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 250/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट
(2) विकास पटवा पुत्र रमेश पटवा नि0 मुगराबाडी सुखी ताला बड़ी सहयोग नगर थाना बलसाड़ जिला बलसाड़ गुजरात मु0अ0सं0 249/18 धारा 307,411,420 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 251/18 धारा 3/25 आर्ट्स एक्ट (3) मनोज भाई मौर्य पुत्र सुर्यलाल मौर्य नि0 लोमड़ा चौक वेजलपुर धमणासी थाना रूलर बलसाड़ जिला बलसाड़ गुजरात मु0अ0सं0 249/18 धारा 307,411,420 भा0द0वि0 (4) अमित मिश्रा पुत्र भृगुनाथ मिश्रा नि0 पकरौल थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़
चार शातिर टप्पेबाज पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5