9453821310- आज दिनाँक-11-10-2018 को शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा नवरात्रि मेले के दौरान माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर विन्ध्याचल के साथ ही साथ थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले माँ शीतला धाम अदलपुरा में चल रहे नवरात्रि मेले का भी भ्रमण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा परिलक्षित होने वाली कमियों/समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया। माँ शीतला धाम अदलपुरा नवरात्रि मेले में कानून/शान्ति-व्यवस्था हेतु चुनार सर्किल के तीनों थानों का पुलिस बल क्षेत्राधिकारी चुनार सुधीर कुमार के निर्देशन में लगाया गया है। साथ ही साथ प्रभारी निरीक्षक चुनार, प्रभारी निरीक्षक अदलहाट व थानाध्यक्ष जमालपुर के साथ ही साथ 01 प्लाटून पीएसी की डियूटी लगायी गयी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा मेले का किये गये भ्रमण के दौरान अजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, सुधीर कुमार क्षेत्राधिकारी चुनार, अशोक कुमार सिंह पीआरओ पुलिस अधीक्षक, कमलेश पाल प्रभारी निरीक्षक चुनार मौजूद रहे।
मेले का भ्रमण कर व्यवस्था का लिया जायजा-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5