आज दिनांक 1 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2018 19 के चतुर्थ चरण का शुभारंभ दिनांक 7 जनवरी 2019 से किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस क्षय रोगी खोजी अभियान(एसीएफ) कार्यक्रम अंतर्गत कुल जनसंख्या की 10% जनसंख्या का चयन करते हुए यह कार्यक्रम 10 दिन चलाया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम अंतर्गत कछवा tu छेत्र के गांव गांव में छय रोगी खोजी अभियान में लगाए जाने वाले स्वास्थ्य विभाग की आशाएं एवं एनजीओ कार्यकर्ताओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवा पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर एल एस मिश्रा की उपस्थिति में एक दिवशी प्रशिक्षण दिया गया। इस आयोजित कार्यक्रम में जनपद से आए डिस्टिक पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित टीम सदस्यों को क्षेत्र में छिपे टीबी रोगी को खोज निकालने व उनके जांच एवं इलाज की समुचित व्यवस्था तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली निशुल्क सुविधाओं के विषय में विस्तारपूर्वक बताने के साथ-साथ जनपद को टीबी मुक्त बनाने हेतु उन्हें उक्त कार्यों को फील्ड में लोगों के बीच संपादित करने का निपुण तरीका भी बताया गया। वहीं संचालित कार्यक्रम अंतर्गत कछवा tu के समरेंद्र कुमार stls द्वारा कार्यक्रम के दौरान अभिलेखों को पूर्ण करने की जानकारी प्रदान की गई। आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत कछवा सी एच सी के प्रभारी डॉ सी बी पटेल तथा एम ओ टी सी डॉ आनंद सिंह दुर्गेश रावत प्रदीप कुमारआदि उपस्थित रहे
डॉक्टर एल एस मिश्रा की उपस्थिति में एक दिवशी प्रशिक्षण दिया गया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5