निरीक्षक संजय कुमार राय वाचक पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना भेजे गए ।
निरीक्षक मनोज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर से प्रभारी निरीक्षक कछवा भेजे गए ।निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव निरीक्षक कोतवाली देहात (अति० प्र०) से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर भेजे गए ।निरीक्षक राजीव सिंह निरीक्षक लालगंज (अति० प्र०) से प्रभारी निरीक्षक मड़िहान भेजे गए ।निरीक्षक प्रमोद यादव प्रभारी निरीक्षक लालगंज से क्राइम ब्रांच भेजे गए। निरीक्षक रमेश यादव प्रभारी निरीक्षक चिल्ह से क्राइम ब्रांच भेजे गए। उप निरीक्षक धनंजय पांडे चौकी प्रभारी गैपुरा थाना विंध्याचल से थाना चिल्ह भेजे गए। उप निरीक्षक राजेश चौबे चौकी प्रभारी डबक थाना जमालपुर से थानाध्यक्ष चुनार भेजे गए ।उपनिरीक्षक राम दरस राम थाना मड़िहान से थानाध्यक्ष लालगंज भेजे गए।
कई थाने के प्रभारी बदले गए -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5