मिर्जापुर पुलिस कप्तान कार्यालय के ठीक बाहर गुरुवार के दिन पति पत्नी ,जीजा साला में जमकर मारपीट गाली-गलौज सार्वजनिक रूप से होता रहा। लेकिन कप्तान कार्यालय के बाहर 10 मिनट तक चला इस झगड़े में कोई भी पुलिसकर्मी बीच-बचाव करने तक नहीं आया ।इस घटना के बाद इस संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की संवेदनहीनता देख लोग हतप्रध नजर आए ।प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार परामर्श केंद्र में पति पत्नी दोनों पक्ष के लोग अपनी बात रख रहे थे इस दरमियान पति आपा होते हुए आग बबूला हो गया और सार्वजनिक रूप से मार देने की धमकी देने लगा ।ईट पत्थर भी चले लेकिन थोड़ी देर बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ कुछ वकील और राहगीरों ने बीच-बचाव कर पुनः दोनों को परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचाने का कार्य किया इस घटना के बाद समूचे कलेक्ट्रेट में असुरक्षा की भावना का चर्चा चरम पर है।
पुलिस कप्तान कार्यालय के ठीक बाहर ईट पत्थर भी चले-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5