पानी में मिला अज्ञात महिला का शव -MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA – आज दिनांक 29.02.2020 थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरकठ के पास हरदी बन्धा में एक अज्ञात महिला के शव की सूचना थाना प्रभारी लालगंज को प्राप्त हुई जिसपर थाना प्रभारी लालगंज द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगो की मदद से शव को पानी से बाहर लाया गया महिला की उम्र लगभग-30 वर्ष रंग सावला, पहनावा लैगी काली पट्टेदार व नाईटी लाल रंग छिटदार को थाना लालगंज पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर शव को शिनाख्त का प्रयास कराते हुए अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।