Virendra Gupta Mirzapur 94 53 82 10,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 17.05.2020 को समय लगभग 13.30 बजे थाना कोतवाली कटरा के चौकी नटवा क्षेत्र अंतर्गत नटवा कब्रिस्तान के पास एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग-47 वर्ष के मृत अवस्था में पाये जाने की सूचना पर,चौकी प्रभारी नटवां द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, मृत व्यक्ति का पहनावा होजरी की कत्थई रंग हाफ टीशर्ट गोल गला, पेंट काला,सफेद धारीदार अंडरवियर होजरी मटमैला पहने हुए है।*
कब्रिस्तान के पास मिले व्यक्ति के शव को पुलिस ने लिया कब्जे में, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5