समाचारखड़ी ट्रैक्टर में मोटर साइकिल चालक जाकर टकराया चालक और सवारी दोनों...

खड़ी ट्रैक्टर में मोटर साइकिल चालक जाकर टकराया चालक और सवारी दोनों गंभीर घायल, मिर्जापुर

*आज दिनांक 06.07.2020 को प्रात: थाना चुनार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दरियापुर जमुहार के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवक 1-आकाश मौर्या पुत्र सुरेंद्र मौर्या उम्र-18 वर्ष निवासी ग्राम बभनी इमिलिया चट्टी थाना अहरौरा मीरजापुर 2-अजीत प्रजापति पुत्र कैलाश प्रजापति उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बभनी इमिलिया चट्टी थाना अहरौरा मीरजापुर पीछे से खड़े ट्रैक्टर में घुस गये, जिससे दोनो गंभीर रुप से घायल हो गये, ,सूचना पर थाना चुनार पुलिस द्वारा घायलों को उपचार हेतु सीएचसी चुनार ले जाकर अग्रतेर कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं