समाचारडोर टू डोर जांच करने की टीम के पास पल्स ऑक्सीमीटर व...

डोर टू डोर जांच करने की टीम के पास पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मल स्कैनिंग की दी जाएगी सुविधाकी, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मुख्य सचिव ने किया कोविड -19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा सर्विलांस टीम के द्वारा डोर – टू – डोर टेस्टिंग बढ़ाने का दिया निर्देश , प्रत्येक टीम के पास पल्स आक्सीमीटर व थर्मल स्कर्निग मुहैया कराने का निर्देश कोविड हेल्प डेस्क पर भी पल्स आक्सीमटर व थर्मल स्कैनिंग मशीन की रहे उपलब्धता शनिवार व रविवार को संचालित किये जा रहे विशेष स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन अभियान कार्यों को प्रभावी ढंग से किया जाए मुख्य सचिव अस्पतालों के निर्माण में तेजी लाकर पूर्ण कराने का निर्देश कोविड के कारण किसी मृत्य न हो शासन की प्राथमिकता मीरजापुर 28 जुलाई . ( प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने आज अष्टभुजा निरीक्षण गृह के सभागार में कोविज -19 के दौरान उपलमा कराये जा र रहे स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जनपद मौरजापुर एवं सोनभद्र के जिलाधिकारी व स्वसय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की । बैठक में अपर मुख्य सचिव अमित्त मोहन प्रसाद , स्टाफ आफिसर पंकज कुमार , आयुक्त , विन्ध्याचल मण्डल , आईजी दिनयाचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव , जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल . सोनभद्र एस 0 राज लिंगम , पुलिस अधीक्षक डा ० धर्मवीर सिंह के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे । बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि शसन का प्रयास है कि कोरांना सक्रमण को अधिक से अधिक रोक लगाया जाए . कंटेनमन्ट जोन में सर्विलांस टीम के द्वारा प्रत्येक घर के प्रत्येक सदस्य का सर्वे कर जाँच किया जाए । उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक सर्विलांस टीम के पास कम से कम एक – एक पल्स आक्सीमीटर व धर्गन स्केनर मुहैया कराये । उन्होंने कहा कि सथिलास टीम बेहद महत्वपूर्ण है इसे प्रभावी बनाये तथा इसका सुपरवीजन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी की जाए । कहा कि डोर – टू – डोर सर्वे के दौरान कोई भी व्यक्ति छूटने न पाये । उन्होंने कहा कि टेस्टिंग बढाई गयी है प्रदेश में लगभग 65 से 10 हजार टेस्टिंग प्रतिदिन करायी जा रही है । बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर सुशील कुमार पटेल ने बताया कि जनपद में डोर टू डोर सर्वे को लिये कुल 724 टीम बठित की गयी है इसी प्रकार ठी 0 एम सोनभद्र एस राजलिंगम ने बताया कि सोनभद्र में 84 सबिलास टीम गठित की गयी है । कोविट हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी के समय उनहोंने कहा कि प्रत्येक हेल्प डेरक पर मी पल्स आरकीमीटर व थर्मल स्केनर मशीन उपलय रहे । मुख्य राथिय ने कहा प्रयारा किया जाए कि कोविड के कारण की किसी मृत्य न होने पाये । उन्होंने कहा कि गरीजों की भर्ती होने के लिये कोपिड अस्पतालों में पर्याप्त देड उपलब्ध रहे . अस्पताल साफ – सुथरा हो तथा एल -1 एवं एल- / अस्पतालों में आक्सीजन सिलण्डर मर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे । यह भी कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी टैस्टिग कार्य लिये लिखित रूप में नोडल अधिकारी नामित करें । यह भी कहा कि जिला प्रशासन , पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी / कर्मचारी कोरोना संक्रमण के रोकथान व बचाव के लिये कोरोना योद्धा की तरह कार्य कर रहे है वे स्वंय अपने को सुरक्षित करें तभी कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से आ कि निर्माणाधीन अस्पतालों यथा – मेडिकल कालेज , पी ० एच ० सी 0 / सी 0 एच 0 सी 0 के निर्माण में तेजी लाकर प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाये । कहा कि कोविड -19 के दौरान संकमण से बचाव के लिये जन जागरूकता लाये , लाउस्पीकरों व अन्य माध्यमों से प्रचार – प्रसार कराया जाए । उनहोंने कहा कि आमजनमानस से अपील करते हुये उन्होंने जागरूक किया जाए कि जब भी किसी को लक्षण नजर आये तो वह घबराए नहीं , काविड ऐसी बीमारी है कि यदि व्यक्ति में क्षमता है और स्व्यं सुरक्षित रहता है तो वह इससे संकमित नहीं होगा । यह भी कहा कि सभी लोग मास्क लगाये . सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखे तथा कोविड -19 के नियमों का पालन करें । यह भी कन्टेमेन्ट जोन एरिया को सख्ती के साथ नियमो का पालन सुनिश्चित कराया जाए । इस दौरान कोपिड लगाये गये एम्बुलेन्स के पहुँच समय प जिले में अन्य एम्बुलेन्स के बारे में जानकारी ली गयीं तथा कहा कि रामी एक्युलेन्स को सकिय रखा जाए । रामीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर व सोनगढ़ के द्वारा अपने – अपने जिलों में अब तक किये गये जाँच , निगेटिव व पाजटिव , गर्ती पाजटिव तथा मृत्यु व्यक्तियों की संख्या , आदि के बारे में विस्तुत जानकारी दी गयी । इस अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा मुख्य सचिव का धन्यवाद ज्ञातिप करते हुये आश्वस्त किया गया है कि दिये गये दिशा – निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जायेगा ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं