मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति उम्र करीब-30 वर्ष नाम पता अज्ञात दिनांक 18.09.2020 को रात्रि समय करीब 22:00 बजे आमघाट रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था सूचना पर चौकी प्रभारी भरूहना मय पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । उक्त मृतक के सम्बन्ध में यदि आपको किसी प्रकार की सूचना हो तो संपर्क नं0- 9454404012 / 9452229459 / 7839858872 पर देने का कष्ट करें।
होम समाचार