समाचारबाथरूम में झांकताक़ करने और मारपीट के मामले में दो अभियुक्त को...

बाथरूम में झांकताक़ करने और मारपीट के मामले में दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मिर्जापुर

दिनांक 19.09.2020
*थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 वाछिंत अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया, थाना चुनार पर दिनांक 18.09.2020 को थाना चुनार क्षेत्र निवासी वादिनी नाबालिक द्वारा बाथरुम में झाकने व गाली देकर मारने पीटने के संबंध में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था,उक्त अभियोग के वाछिंत अभियुक्त की गिऱफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 कमस टावरी चौकी प्रभारी कस्बा चुनार थाना चुनार मयहमराह का0 हरिचन्द्र पाल, का0 अमर ज्योति सिंह द्वारा वाछिंत अभियुक्त 1- आकाश 2- दिनेश निवासीगण थाना चुनार मीरजापुर को आज दिनांक 19.09.2020 को समय 11.00 बजे टैम्पु स्टैण्ड लालदरवाजा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं