*अंशुमान सिंह पुत्र श्रीकांत निवासी मझली पट्टी थाना चील्ह मीरजापुर उम्र लगभग-24 वर्ष जिनकी हनुमान नगर में मोटर साईकिल रिपयेरिंग की दुकान है। दिनांक 15.03.2021 की रात खाना खाकर अपनी दुकान पर गये और बाइक बनाने के बाद इंजन स्टार्ट कर दुकान में सो गये। सुबह बाहर नहीं निकले तो लोगों ने अंदर जाकर देखा वह मृत अवस्था में मिले। आज दिनांक 16.03.2021 को अमित का शव प्राप्त होने की सूचना पर, थाना प्रभारी चील्ह हमराह द्वारा मौकेपर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
चिल्ह थाना क्षेत्र के निवासी अमित अपनी दुकान पर मृत पाए गए ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5