आज दिनांक 06.04.2021 को समय 14.30 बजे के करीब थाना पड़री क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरहां में मड़हे में अचानक आग लगने से शिवम पुत्र राम कैलाश हरिजन उम्र 7 वर्ष की झुलसकर मृत्यु हो गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पड़री पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर स्थानीय लोगों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया। थाना पड़री पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
मिर्जापुर में मड़ई में आग लगने से 7 वर्षीय शिवम की दर्दनाक मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5