रामचरण की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत मिर्जापुर

108


दिनांक 06/07.04.2022 की रात्री रामचरन उर्फ चन्दन पुत्र स्व0 बुद्धु राम निवासी जगदीशपुर मवैया थाना चील्ह मोटर साइकिल UP63AR1949 का थाना मड़िहान क्षत्रांतर्गत सरसो सेमरा तिराहा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने के कारण दुर्घटना हो गया। जिसमें रामचरन उर्फ चन्दन उपरोक्त का मौके पर ही मृत्यू हो गयी तथा उसका साथी नान्दू उपरोक्त घायल हो गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मड़िहान मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी तथा घायल को CHC मड़िहान ले जाया गया।