समाचारजनता इंटर कॉलेज बरगवां कूबा का वेतन वस्था परिवर्तित

जनता इंटर कॉलेज बरगवां कूबा का वेतन वस्था परिवर्तित


मिर्जापुर,
जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वेतन वितरण अधिनियम 1971 की धारा 6 ( 3 ) के अन्तर्गत जनता इण्टर कालेज बरगव कूबा मीरजापुर के शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु केवल वेतन वितरण खाते का एकल परिचालन किया जाता है । वैद्य प्रबन्ध समिति / प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त होने तक विद्यालय के शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक इस कार्यालय के वित्त एवं लेखाधिकारी ( मा ० शि ० ) के एकल हस्ताक्षर से आहरित होगा ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं