वो काटा की आवाज म्यूजिक की धुन पर बजता रहा कछवां ( मीरजापुर) आदर्श नगर पंचायत कछवां क्षेत्र में शनीवार को मकर संक्राति पर्व पर सुबह से ही लोग बाग अपने घरों मे त्योहार मनाने के लिए तैयारी शुरू कर दिये और बरैनी गंगा घाट पर जाकर स्नान ध्यान और दान पुण्य किया वहीं बरैनी मे लगे मेरे मे गोलगप्पा आलूदम पकौडी लगे दुकानों से खरीदकर खाया और बच्चों को खीलौने आदि खरीदे घर पहुंचने पर बच्चों की भीड़ पतंग और मांझा की दुकानों पर लग गयी और सारा दिन अपने अपने घर के छतों पर जाकर म्यूजिक की धुन पर वा काटा की आवाज और गाने बजाकर पंखे उडायी साथ ही बदाम पट्टी डुण्डा तिलवा लाई चूडा और खीचडी खाकर दिन भर मौज मस्ती किया |कमोवेश पुरे जनपद में यही गूँज रहा वो काटा बड़ी रील से |
कमोवेश पुरे जनपद में यही गूँज रहा वो काटा बड़ी रील से-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5