समाचारमिर्जापुर पुलिस -अवैध शराब बरामद 100 लीटर व 05 अभियुक्त

मिर्जापुर पुलिस -अवैध शराब बरामद 100 लीटर व 05 अभियुक्त

मिर्जापुर पुलिस -अवैध शराब बरामद 100 लीटर व 05 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठित फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी।

*थाना अहरौरा*  क्षेत्रान्तर्गत में अवैध शराब के 03 अभियुक्त गिरफ्तार-

  दिनांक 19.01.2017 को समय 10.15 बजे एचसीपी शम्भूनाथ यादव मय हमराही गश्त मे मामूर थे कि जसवा गेट के पास से अभियुक्त 1. बहादुर पुत्र स्व0 रामदेव सोनकर नि0 नई बाजार बुढादेई थाना अहरौरा  मीरजापुर 2.अशोक यादव पुत्र बहादुर यादव नि0 बड़की पट्टी थाना अहरौरा मिर्जापुर 3.सदानन्द पटेल पुत्र कामता प्रसाद नि0 सहुवाईन का पोखरा थाना अहरौरा मिर्जापुर को 20-20 लीटर कच्ची देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसका मु0अ0सं0 44से46/17  धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।

*थाना मड़िहान*  क्षेत्रान्तर्गत में अवैध शराब के 02 अभियुक्त गिरफ्तार-

  दिनांक 19.01.2017 को समय 16.05 बजे उ0नि0 राकेश वर्मा मय हमराही गश्त मे मामूर थे कि ददरा  के पास से अभियुक्त रामभरोसे मुसहर पुत्र बुद्धिराम नि0 मुसरही टोला थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र को 20 लीटर कच्ची देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसका मु0अ0सं0 36/17  धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।
दिनांक 19.01.2017 को समय 17.30 बजे उ0नि0 शेषनाथ पाल मय हमराही गश्त मे मामूर थे कि ककरद मोड़  के पास से अभियुक्त झुरई पुत्र सोमारू नि ककरद थाना मड़िहान मिर्ज़ापुर को 20 लीटर कच्ची देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसका मु0अ0सं0 37/17  धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं