समाचारसमाजसेविका ज्योति श्रीवास्तव की मुलाकात आरएसएस के लोगों से

समाजसेविका ज्योति श्रीवास्तव की मुलाकात आरएसएस के लोगों से


जनपद मिर्जापुर की प्रमुख जानी-मानी समाज सेविका व उनके पति की मुलाकात आरएसएस काशी प्रांत की मातृशक्ति माया बहन और आरएसएस जिला कार्यवाहक मिर्जापुर नीलम बहन के साथ ज्योति श्रीवास्तव के आवास पर काफी देर तक होने की चर्चा दिनभर इलाके में बनी रही।
बताते चले की काशी प्रांत की मातृशक्ति माया बहन व जनपद मिर्जापुर जिला कार्यवाहक के रूप में नीलम बहन के साथ इस मुलाकात में रेखा सिंह भी मौजूद रही। प्रमुख समाज सेविका ज्योति श्रीवास्तव के पति आशीष श्रीवास्तव पेशे से इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता हैं उनके मुताबिक यह मुलाकात सामाजिक भारतीय परंपरा सनातन धर्म व वर्तमान देश की एकता अखंडता के माहौल के मद्देनजर किया गया है ।इधर काफी दिनों से ज्योति श्रीवास्तव के द्वारा भारतीय परंपरा के अनुसार कई जनहित के कार्यक्रम आयोजित कराए गए थे जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि समाज सेविका ज्योति श्रीवास्तव का कहीं न कहीं आर एस एस के प्रति लगाव मजबूत हो रहा है ।
आज जब दिन रविवार को कोन ब्लॉक स्थित आर एस एस के बड़े समर्थक कद्दावर और कार्यवाहक के साथ लंबे दौर तक बैठक चली तब लोगों का कयास सच साबित होने लगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं